हल्द्वानीः ATM बदलकर लूट ली हजारों की रकम, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर ठगी के बाद अब ठगों ने नया तरीका निकाला है। भोले-भाले लोगों को देखकर ठग पहले से ही एटीएम मशीन के अंदर एंट्री कर उनसे ठगी कर लेते हैं। फिलहाल, ठगी के मामले की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है।

मामला, काठगोदाम के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास का है, जहां से एक बुजुर्ग महिला कालूशाही मंदिर के निकट लगे पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई, लेकिन पैसे निकालने से पहले ही वह ठगी का शिकार हो गई, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस में की है।

68 वर्षीय विमला देवी ने बताया कि रविवार को पीएनबी के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए गई तभी पहले से ही अंदर बैठे ठगों ने बुजुर्ग महिला से एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड देकर फरार हो गये। बदला गया कार्ड नेहा रावत के नाम पर रजिस्टर्ड है। 

ठगों ने महिला के एटीएम से 48,000 रुपये की धनराशि निकाल ली। पूरे मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की है। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः शहर के नये वार्डों में मिलेगी पेयजल व सीवर लाइन की सुविधा, ये वार्ड होंगे शामिल

संबंधित समाचार