हल्द्वानीः 18,371 अभ्यर्थियों ने दी वन आरक्षी परीक्षा, कई हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित वन आरक्षी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
 
परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि रविवार को सुबह 11 से 1 बजे तक आयोजित वन आरक्षी परीक्षा-2022 जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें हल्द्वानी में 69 और रामनगर में 17 परीक्षा केंद्र थे।  जिले में कुल 28,576 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें 18,371 ने परीक्षा दी और 10,205 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। 

रामनगर में 17 परीक्षा केंद्रों में 3,554 अभ्यर्थी पंजीकृत थे इसके सापेक्ष 1,726 उपस्थित व 1,828 गैरहाजिर थे। हल्द्वानी के 69 परीक्षा केंद्रों में 25,022 अभ्यर्थियों में 16,645 उपस्थित व 8,377 गैरहाजिर थे।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः ATM बदलकर लूट ली हजारों की रकम, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार