मेरठ: नासूर बनी जलभराव की समस्या, लोगों ने किया हंगामा
मेरठ, अमृत विचार। नगर पंचायत लावड़ के पास बनी कॉलोनी में जलभराव की समस्या लोगों के लिए नासूर बनती जा है। रविवार को लोगों ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हुआ।
कस्बे की सलीम नगर कॉलोनी में पिछले कई माह से जलभराव की समस्या बनी हुई है। कॉलोनी निवासी फहीमुद्दीन, विनोद कुमार, बरकत अली, पप्पू, वहाब, आसिफ, अनिल चौधरी, इक़बाक, नसरू आदि ने बताया कि जलभराव की समस्या से नगर पंचायत के अधिकारी और एसडीएम सरधना से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। हर बार सिर्फ उन्हें आश्वासन मिला। रमजान माह चल रहा है। ऐसे, में नमाज पढ़ने जाने के दौरान गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कपड़ो पर गंदे पानी की छींटे आ जाती है। बताया कि कस्बे के तालाब ओवर फ्लो हो रहे हैं। उनकी सफाई नहीं हो रही। जिस, कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है। रुके हुए पानी में मच्छर पनपने की आशंका बनी है, जिससे बीमारी फैल सकती है। रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा करते हुए तालाबों की सफाई, जलभराव से निजात दिलाए जाने की मांग की।
ये भी पढे़ं- मेरठ: केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने 12 गांव के 2.44 करोड़ के विकास कार्य का किया शिलान्यास
