मेरठ: केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने 12 गांव के 2.44 करोड़ के विकास कार्य का किया शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने रविवार को मेरठ सर्किट हाउस में 2.44 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। यह कार्य मुज़फ्फरनगर लोकसभा के सरधना विधानसभा के 12 गांव में कराए गए। 

डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्य कराने में विश्वास रखती है। बताया कि उन्होंने सरधना विधानसभा के 12 गांवों में 12 जगहों पर सड़क निर्माण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्ताव रखा था। जिसकी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की। रविवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटीक, विधायक अमित अग्रवाल, हरपाल सैनी, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने फीता काटकर विकास कार्यों का शिलान्यास किया। 

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनिंदर विहान, कपिल, उत्कर्ष पुंडीर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मेरठ: दो दिन से लापता फोटोग्राफर का मिला शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार