बहराइच DM की बड़ी कार्रवाई, गुंडा एक्ट के दो अपराधी जिला बदर
बहराइच, अमृत विचार। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सोमवार को गुंडा एक्ट के दो अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। साथ ही दो लोगों को क्षेत्र के थाने में छह माह तक हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना बौण्डी के ग्राम धरेहरा नकदिलपुर अटोडर निवासी प्रमोद सिंह पुत्र बड़कऊ सिंह उर्फ शिव कुमार सिंह तथा थाना पयागपुर के ग्राम नूरपूर निवासी नन्दू पुत्र राम सूरत को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसके अलावा कोतवाली नानपारा अन्तर्गत ग्राम मंगलपुरवा निवासी आजताब हुसैन पुत्र सुलेमान उर्फ कलूटे तथा मोहब्बत अली उर्फ डिबरू पुत्र गुलाम वारिस उर्फ मूसे को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि सम्बन्धित थाने में आगामी 6 माह तक उपस्थिति दर्ज कराएं।
निरस्त हुआ लाइसेंस
डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने थाना धाता जिला फतेहपुर के ग्राम नरसिंहपुर कबरहा निवासी धीरेन्द्र सिंह उर्फ छोटकौना पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह के विरूद्ध धारा 17(3) शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए उनके राइफल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।
ये भी पढ़ें - सीतापुर में बड़ा सड़क हादसा, पटरी दुकानदारों पर चढ़ी अनियंत्रित रोडवेज बस - तीन की मौत, चार घायल
