भाकियू पंचायत में उठी मांग- प्राइवेट स्कूलों में बदले जा रहे कोर्स पर रोक लगाए सरकार, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। भाकियू की मासिक पंचायत सोमवार को जरवल ब्लॉक कार्यालय परिसर में हुई। बैठक में किसानों ने प्रतिवर्ष स्कूलों के बदले जा रहे कोर्स का विरोध किया। साथ ही इस पर सरकार से अंकुश लगाने की मांग की।

जनपद के जरवल ब्लॉक में भाकियू की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा तथा संचालन अमर नाथ विश्वकर्मा ने किया। किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मोहनलाल वर्मा ने कहा कि छुट्टा जानवरों द्वारा किसानों की फसलें नष्ट की जा रही है, जिससे किसानों की मालीहालत खराब हो रही है। प्रशासन छुट्टा जानवरों की समस्याओं का निस्तारण करें। परसोहर में घिर्रायू के घर से मुन्ना पाठक के पास से तालाब तक नाली ने निर्माण,जतौरा में फूल चन्द वर्मा के घर से कुलदीप के घर तक नाली निर्माण, पारा परशरामपुर में (मंगोल पुरवा में) पानी की टंकी बीच गाँव मे बनाने से सभी लोगों की रास्ता बन्द होने,प्राइवेट स्कूल में प्रत्येक वर्ष बदली जा रही किताबों पर रोक लगाने, आईपीएल शुगर मिल से हसना मार्ग पर नटबीर बाबा थान तक जर्जर सडक की मरम्मत कराने की मांग की गई है। 

पंचायत में अजय कुमार वर्मा, नरबदे प्रसाद गौतम,शिव सिंह यादव,फूल चन्द्र वर्मा,अनिल अवस्थी,सोनू कुमार, मालती देवी, केव‌ला देवी, यशोदा देवी,मन्नी देवी, वीरेन्द्र मिश्रा, राम किशोर वर्मा, राम राज सिंह, राम कुमार,कृष्ण कुमार गुप्ता,नान्हू राम समुझ,ममता देवी समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - बहराइच DM की बड़ी कार्रवाई, गुंडा एक्ट के दो अपराधी जिला बदर

संबंधित समाचार