छत्तीसगढ़: साम्प्रदायिक हिंसा से ग्रस्त बीरनपुर में उग्र लोगो ने की आगजनी, धारा 144 लागू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साम्प्रदायिक हिंसा से ग्रस्त बीरनपुर में आज उग्र लोगो ने एक घर में आग लगा दी। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के शनिवार को बीरनपुर में दो सम्प्रदायों के बीच हुई हिंसक घटनाओं में एक युवक की हत्या के विरोध में आज राज्यव्यापी बन्द आहूत किया था।

इसी दौरान उग्र लोगो का एक समूह पुलिस की कड़ी नाकेबन्दी के बीच गांव में पहुंच गया और एक घर को आग के हवाले कर दिया।आग ने विकराल रूप लिया तो घर में रखे रसोई गैस के सिलेन्डरों में भी विस्फोट हो गया। पुलिस ने उग्र लोगो को बाद में खदेड़कर गांव को खाली करवाया।इस गांव एवं आसपास ही प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी कैम्प कर रहे है,और वहां घटना के बाद से शान्ति भी बनी हुई थी लेकिन आगजनी की इस घटना ने पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू है।

यह भी पढ़ें- VIDEO : शराब पीने का स्टाइल होता है, लोग नहीं जानते...आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- दवा के रूप में पिएं शराब, इंसान बनता है मजबूत