अयोध्या: पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। इनायतनगर थाना क्षेत्र में पति से विवाद के बाद एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है। 

 सोमवार को 4:20 बजे इनायतनगर थाना क्षेत्र के मलेथू बुजुर्ग निवासी रामअवध अपनी पुत्रवधु 25 वर्षीय तारा पत्नी अमरनाथ को गंभीर हाल में लेकर जिला अस्पताल आया और भर्ती कराया। महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था।

इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि महिला को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, लेकिन 4:55 बजे उसकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा, पोस्टमॉर्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।

यह भी पढ़ें;-अयोध्या: पति से विवाद पर तीन बच्चों की मां ने खाया जहर, भर्ती

 

 

संबंधित समाचार