बरेली: मेगा ब्लॉक से ट्रेनें निरस्त, देर से भी पहुंचीं
अप और डाउन लाइन पर ब्लॉक के चलते स्टेशनों पर रोकीं ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार : ट्रेनों के निरस्तीकरण की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं मेगा ब्लॉक के चलते दोपहर के वक्त अप और डाउन लाइनों की ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित हुआ है। सियालदह एक्सप्रेस को बीच-बीच में कई जगह रोक दिया गया। बरेली जंक्शन पर ट्रेन 5 घंटे की देरी से पहुंची। नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे से ज्यादा लेट रही। इसके अलावा भी काफी संख्या में बरेली जंक्शन पर ट्रेनें देरी से पहुंचीं।
ये भी पढ़ें - बरेली: गर्मियों में हिल स्टेशन की सैर ट्रेन से तो आसान नहीं
रसुईया और बंथरा स्टेशनों पर लूप लाइन कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। 15011 लखनऊ जंक्शन -चण्डीगढ़ एक्सप्रेस, 15012 चंडीगढ़ -लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 22453 लखनऊ जंक्शन.-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस, 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, 15120
देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम, 14511 और 14511 नौचंदी एक्सप्रेस निरस्त रहीं। इसके अलावा डायवर्ट की गई ट्रेनों में 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई गईं। 1
5075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई गई। 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस भोजीपुरा-पीलीभीत- शाहजहांपुर के रास्ते चलाई गई। 15043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा, 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस भोजीपुरा-पीलीभीत- शाहजहांपुर के रास्ते चलाई गई, यह ट्रेनें बरेली जंक्शन पर निरस्त रहीं।
देरी से बरेली जंक्शन पहुंची यह ट्रेनें : मेगा ब्लॉक के कारण सुबह को आने वाली ट्रेनें दोपहर तक जंक्शन पहुंचीं। यह ट्रेनें 5 से 7 घंटा तक लेट हो गईं। 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 7 घंटा, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस 5 घंटा 14 मिनट, 15279 पुरबिया एक्सप्रेस 4 घंटा 45 मिनट, 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 5 घंटा 52 मिनट, 14229 प्रयागराज योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 5 घंटा 25 मिनट, 20503 राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटा 22 मिनट, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 5 घंटा 19 मिनट, 22355 पाटलीपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस 5 घंटा 40 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंचीं।
ये भी पढ़ें - बरेली: अब लेटर बॉक्स की होगी एप से निगरानी
