बरेली: अब लेटर बॉक्स की होगी एप से निगरानी
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार यूनिक आईडी को मोबाइल में किया जाएगा दर्ज
बरेली, अमृत विचार : डाक विभाग ने बदलते दौर में तकनीक के सहारे खुद को बदलने का काम शुरू कर दिया है। चिट्ठी-पत्री का दौर कम होने और लेटर बॉक्स न खुलने की शिकायतें बढ़ीं तो विभागीय अधिकारियों की ओर से एप के जरिए निगरानी शुरू की गई। अब शहरी क्षेत्र के 45 लेटर बॉक्स इससे जोड़े गए हैं और देहात के 293 बॉक्स जोड़ने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: रंजिशन गेंहू की खड़ी फसल में लगाई आग, लाखों का नुकसान
प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर ताेताराम रस्तोगी ने बताया कि नई व्यवस्था में हर लेटर बॉक्स की लोकेशन एप में जीपीएस के माध्यम से टैग की गई है। हर लेटर बॉक्स को एक यूनिक आईडी आवंटित की जाएगी। कर्मचारी मोबाइल के माध्यम से उस लेटर बॉक्स की लोकेशन पर पहुंचकर उसकी जीपीएस से लोकेशन ट्रेस करेंगे।
फिर उस यूनिक आईडी को मोबाइल में दर्ज करके इसी एप के दूसरे पार्ट में निकासी किए गए पत्र की संख्या दर्ज की जाएगी। इस एप के माध्यम से लेटर बॉक्स की निकासी की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। कौन से लेटर बॉक्स की कितनी बजे निकासी की गई एवं उस लेटर बॉक्स में कितने पत्र निकले उसकी एप के माध्यम से रोज मॉनिटरिंग की जाएगी।
उपभोक्ता भी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर सिस्टम में रजिस्टर्ड किसी भी लेटर बॉक्स की निकासी चेक की जा सकती है। इसमें उस कर्मचारी का नाम आ जाएगा जिसने लेटर बॉक्स से पत्र की निकासी की है।
ये भी पढ़ें - बरेली: सैलानी में देर रात हुए गोलीकांड में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
