बरेली: गर्मियों में हिल स्टेशन की सैर ट्रेन से तो आसान नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अतिरिक्त कोच लगाने के साथ समर स्पेशल चलाने के बावजूद ट्रेनों में लंबी वेटिंग, अप्रैल में कन्फर्म टिकट मिलना मुमकिन नहीं, मई-जून की वेटिंग भी सौ के आसपास

बरेली, अमृत विचार : गर्मी की छुट्टियों में अगर किसी हिल स्टेशन पर घूमने का इरादा है तो कम से कम ट्रेन से सफर की योजना न बनाएं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्म-कश्मीर राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभी से इस कदर लंबी वेटिंग है कि अप्रैल में तो कन्फर्म टिकट मिलना मुमकिन ही नहीं है, मई और जून के लिए भी कई ट्रेनों की वेटिंग सौ के पार जा चुकी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अब लेटर बॉक्स की होगी एप से निगरानी

ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ समर स्पेशल चलाए जाने के बावजूद ये हालात हैं। ट्रेनों की इस हालत की वजह से ही बसों की बुकिंग में तेजी आ गई है। मसूरी, देहरादून, नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए बसों की मांग अभी से बढ़ने लगी है। माहेश्वरी ट्रैवल्स के प्रेम माहेश्वरी ने बताया कि गर्मियों में घूमने के लिए लोगों ने बसों की बुकिंग करानी शुरू कर दी है। अप्रेल के साथ मई और जून के लिए भी अभी से ही बुकिंग कराई जा रही है।

यह है ट्रेनों में वेटिंग की हालत: सोमवार शाम तक 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस एक मई के लिए वेटिंग 36, आठ मई के लिए 35, 15 मई के लिए 51, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक मई के लिए 26, दो मई के लिए 20, तीन मई के लिए 26, 15655 कामाख्या-श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में दो मई के लिए 11, नौ मई के लिए 81, 16 मई के लिए 148

वेटिंग, 12355 अर्चना एक्सप्रेस में दो मई के लिए 49, छह मई के लिए 43, नौ मई के लिए 60, 15651 लोहित एक्सप्रेस में दो मई के लिए 48, नौ मई के लिए 49, 16 मई के लिए 61, 12469 कानपुर सेंट्रल जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तीन मई के लिए 33, पांच मई के लिए 37, 10 मई के लिए 20, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस में तीन मई के लिए 40, छह मई के

लिए 28, सात मई के लिए 31, 12369 कुंभ एक्सप्रेस में एक मई के लिए 56, दो मई के लिए 54, चार मई के लिए 45, 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस में एक मई के लिए 64, दो मई के लिए 59, तीन मई के लिए 46, 12327 उपासना एक्सप्रेस में तीन मई के लिए छह, छह मई के लिए 19 और 10 मई के लिए सात वेटिंग है।

ये भी पढ़ें - बरेली: खेत पर काम कर रहे किसान पर जंगली सूअर ने किया हमला, मौत

संबंधित समाचार