लखनऊ: महिला के पेट में था 8 किलो का ट्यूमर, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला
लखनऊ, अमृत विचार। बलरामपुर अस्पताल में महिला मरीज के पेट से आठ किलो का ट्यूमर निकाल कर डॉक्टरों ने उसे नई जिंदगी दी है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि मरीज अनीता सिंह (45) एक लंबे समय से पेट में दर्द और सूजन की समस्या से पीड़ित थी। पिछले कई महीनों से वह अन्य अस्पतालों में इसका इलाज करा रही थी। परंतु इसे कही से भी आराम नही मिल रहा था।
इसके बाद उसने बलरामपुर अस्पताल के मुख्य परामर्शदाता सर्जन व अपर निदेशक डॉक्टर एसके सक्सेना से संपर्क किया। उनके द्वारा परीक्षण पर ज्ञात हुआ की उसके पेट में दाहिने अंडाणु में एक बहुत बड़ा ट्यूमर है। जिसको तुरंत निकाला जाना आवश्यक है नहीं तो इसमें कैंसर होने की संभावना है। सभी आवश्यक जांच के उपरांत इस मरीज की सफल शल्य क्रिया की गई। इस ट्यूमर का समूचा निकाला जाना आवश्यक था।
ट्यूमर से स्पिलेज होने पर इस ट्यूमर की पूरे पेट में फैलने की संभावना थी। इसके बाद टीम ने इसे सावधानी से निकाला गया। ट्यूमर लगभग आठ किलो का था यह 30 सेंटीमीटर लंबा, 22 सेंटीमीटर चोड़ा और 20 सेंटीमीटर मोटा था। ऑपरेशन करने वाली टीम में सर्जन डॉ. एसके सक्सेना, डॉ चंदेल, डॉ. भट्ट व स्टॉफ महेंद्र श्रीवास्तव, उमा और अतुल का सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें:-Raja Bhaiya Divorce: राजा भैया के तलाक मामले में अगली सुनवाई 23 मई को
