बरेली: निकाय चुनाव में ईवीएम बनाम बैलेट, 847763 वोटर ईवीएम और 487763 करेंगे बैलेट पेपर से मतदान
नगर निगम क्षेत्र के 640 मतदान केंद्रों पर ईवीएम, बाकी निकायों के 543 केंद्रों पर बैलेट पेपर से होगा मतदान, निगम समेत 20 निकायों में 10 हजार कर्मचारी करेंगे चुनाव ड्यूटी, 33 जोन 75 सेक्टर में बंटा जिला
बरेली, अमृत विचार : गैरसत्ताधारी दलों की ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की इच्छा निकाय चुनाव में कुछ हद तक पूरी हो जाएगी। नगर निगम क्षेत्र के 640 मतदान केंद्रों पर तो ईवीएम से ही मतदान होगा, लेकिन जिले के बाकी 19 निकायों के 543 मतदान केंद्रों पर बैलेट पेपर पर मतदान कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: संत करते हैं समाज को जागृत और हैं सनातन को जोड़ते
लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ जिस तरह एक बार फिर विपक्षी दलों में ईवीएम के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई है, उसे देखते हुए उनके लिए नगर निगम और बाकी निकायों के चुनाव परिणामों का विश्लेषण भी दिलचस्प हो सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम क्षेत्र में वोटिंग के लिए ईवीएम की 4541 बैलेट और 2130 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध कराई हैं।
निगम समेत 20 निकायों को 33 जाेन और 75 सेक्टरों में बांटा गया है। मेयर समेत दूसरे पदों के लिए निर्धारित व्यय सीमा का पालन कराने के लिए 69 उड़नदस्ता और 69 स्टेटिक निगरानी दल बनाए गए हैं। इनमें तैनात अधिकारी और कर्मचारी आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) ने मतदान कराने के लिए 14 हजार कर्मचारियों को सूचीबद्ध किया है।
एनआईसी कार्यालय में इनका डाटा फीड किया जा रहा है। हालांकि चुनाव के लिए 10 हजार कर्मचारियों की ही जरूरत है। मतदान के बाद ईवीएम और मतपेटिकाएं रखने के लिए 29 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट के नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी चुनाव की तैयारी में जुटे रहे। इस बीच बड़ी संख्या में निवर्तमान पार्षद और सभासद निर्वाचक नामावली और चुनाव संबंधी जानकारी लेने पहुंचे।
सर्वाधिक संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ नगर निगम में: नगर निगम में 72 संवेदनशील और 46 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। इसके बाद आंवला के 17 बूथ संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील हैं। जिले में कुल संवेदनशील बूथ 144 और अति संवेदनशील बूथ 126 हैं। 33 बूथों को अति संवेदनशील प्लस घोषित किया गया है। सभी 20 निकायों में 1183 बूथ और 340 मतदाता केंद्र हैं, इनमें कुल वार्डों की संख्या 372 है। मतदान कराने के लिए 468 बसों और दूसरे वाहनों की मांग की गई है।
सभा, रैली और जुलूस के लिए यहां मिलेगी अनुमति: नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में बगैर अनुमति सभा, रैली और जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। नगर निगम सीमा ऐसे किसी आयोजन के लिए नगर मजिस्ट्रेट और नगर निकायों में एसडीएम से अनुमति लेनी पड़ेगी। रैली, सभा और जुलूस के लिए अनुमति ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा पैदा न होने देने की शर्त पर मिलेगी।
40 लाख अधिकतम व्यय सीमा है मेयर पद के लिए
पद नाम निर्देशन पत्र का मूल्य जमानत धनराशि अधिकतम व्यय
महापौर 1000 रुपये 12000 रुपये 40 लाख
पार्षद 400 रुपये 2500 रुपये 2 लाख
अध्यक्ष पालिका 500 रुपये 8000 रुपये 9 लाख
सभासद 200 रुपये 2000 रुपये 2 लाख
अध्यक्ष पंचायत 250 रुपये 5000 रुपये 2.50 लाख
सभासद 100 रुपये 2000 रुपये 50 हजार
उम्मीदवारी और निर्धारित आयु सीमा: मेयर और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी करने वाले के लिए संबंधित निकाय का निर्वाचक होने के साथ 30 साल की उम्र पूरी करने का नियम है। पार्षद और सभासद पदों के उम्मीदवार के लिए 21 साल की न्यूनतम आयु का होना जरूरी है।
नामांकन और नियम-कायदे: आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिला के लिए सभी पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य और जमानत की धनराशि आधी होगी।
- नामांकन पत्र को नकद धनराशि देकर खरीदा जा सकता है।
- जमानत राशि चालान के जरिए ट्रेजरी में जमा कराई जा सकेगी।
- चालान फार्म रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी से नि:शुल्क मिलेंगे।
- उम्मीदवार एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिकतम चार नामांकन पत्र भर सकता है।
- चुनावी व्यय का हिसाब-किताब रखने के लिए उम्मीदवार को बैंक में अलग खाता खुलवाना अनिवार्य है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को तहसीलदार की ओर से जारी जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
कंट्रोल रूम बना, छह टेलीफोन नंबर भी जारी: जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय शिवाकान्त द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को निर्वाचन का कंट्रोल रूम बनाया है जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। निर्वाचन संबंधी जानकारी या शिकायत करने के लिए छह टेलीफोन नंबर भी जारी किए गए हैं।
नाम निर्देशन से प्रतीक आवंटन तक विभिन्न सूचनाएं लेने-देने के लिए 0581-2511061, पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान और मतदान केंद्रों पर पहुंचने संबंधी सूचना देने-लेने के लिए 0581-2511021 और 0581-2422202 नंबर जारी किया है। मतदान के दिन प्रत्येक दो घंटे पर भेजी जाने वाली सूचना के लिए 0581-2428188 और 9897921438 इस्तेमाल किया जाएगा।
मतगणना संबंधी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9897894323 जारी किया गया है। कंट्रोल रूम में पहले तैनात अधिकारी-कर्मचारी यथावत रहेंगे। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी रामवीर सिंह को भी यहां तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: कूलर, मटके, टोपी, गमछे सब पर महंगाई की गर्मी
