अतीक अहमद को लेने साबरमती जेल पहुंची UP Police, तिहाड़ जेल किया जा सकता है शिफ्ट
प्रयागराज, अमृत विचार। गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को लेने यूपी पुलिस पहुंच गई है। इस पूरे ऑपरेशन को बेहद गुप्त रखा गया है। सूत्रों के अनुसार अतीक को प्रयागराज ले जाया जाएगा, जिसके बाद उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। गौरतलब है कि अतीक के परिवार के सदस्यों पर उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुकदमा दर्ज है।
इसके अलावा एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसके अनुसार अतीक अहमद जेल में रहकर भी उमेश पाल की हत्या से जुडी साजिश में शामिल रहा। उससे मिलने वाले लोगों और उनमें हुई बातचीत से प्रयागराज पुलिस को ऐसे सबूत भी मिले हैं। माना जा रहा है इसके चलते अतीक को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जा सकता है। इसको लेकर ही प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंची है, जहां से अतीक अहमद को लेकर वो प्रयागराज रवाना हो जाएगी।
ये भी पढ़ें -Accident In Bahraich : ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत
