कानपुर निकाय चुनाव: जेल से इरफान तय करेंगे 13 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम, बेगम ने संभाली जिम्मेवारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के सभी 13 वार्डों के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम महाराजगंज जेल से फाइनल होंगे। यहां पर बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने सीसामऊ क्षेत्र के वार्डों की कमान संभाल ली है। संभावित नाम विधायक इरफान सोलंकी को सौंपे जा चुके हैं।

बताते हैं कि यह कार्य उनकी पत्नी ने किया। इसके अलावा जेल में बंद सपा पार्षद मुर्सलीन अहमद भोलू और मुन्ना रहमान के जेल से पर्चा दाखिल करने की संभावना व्यक्त की जा रही है।  सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में प्रत्याशी चयन करके पैनल बनाने का जिम्मा इरफान की पत्नी पर है। वह शहर अध्यक्ष फजल महमूद से बातचीत करके संभावित प्रत्याशियों के नामों पर इरफान से बातचीत करके प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देंगी।

पार्टी ने सीसामऊ क्षेत्र के सभी प्रत्याशी इरफान की सहमति से ही तय करने के संकेत दिए हैं। मंगलवार को फजल महमूद ने अन्य मुद्दों के साथ ही इस बाबत लखनऊ जाकर नेतृत्व से बातचीत की। मेयर प्रत्याशी के नाम पर भी इरफान की राय ली जाएगी। जिलाध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने बताया कि प्रत्याशियों के पैनल उनके ही माध्यम से जायेगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: ई-रिक्शा की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में की टालमटोल

संबंधित समाचार