कानपुर निकाय चुनाव: भाजपा- मेयर की टिकट के लिए नीतू सिंह लगभग तय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा की अंदरूनी कलह के चलते अबकी पार्टी ने मेयर के चुनाव के लिए निर्विवाद प्रत्याशी उतारने का निर्णय लगभग ले लिया है। स्थितियां सामान्य रहीं तो नीतू सिंह के नाम की घोषणा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार नीतू सिंह संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री से भी मिलीं। सांसद सत्यदेव पचौरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अंतिम फैसला पार्टी का होगा। 

हालांकि बाकी दावेदारों ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है पर मेडिकल कालेज की प्राचार्या डॉ आरती दवे लालचंदानी का नाम चर्चा में आ जाने से हलचल है। वह प्रांत प्रचारक श्रीराम सिंह से मिलीं भी, उन्हीं की सलाह पर लखनऊ में प्रभारी मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलीं। प्रमिला पांडे, पूनम कपूर, कमलावती सिंह, अनीता गुप्ता, डॉ वीना आर्या, रीता शास्त्री, अनीता चतुर्वेदी, निर्मल मिश्रा आदि ने अभी भी हिम्मत नहीं हारी। पता चला है कि अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने तक उनके प्रयास जारी रहेंगे।

हालांकि शिक्षाविद् नीतू सिंह का नाम काफी दिनों से चर्चा में है। पर मंगलवार को अचानक यह नाम शहर भर में चर्चित हो गया। भाजपा के लोग भी कहने लगे कि नीतू सिंह की पार्टी की मेयर प्रत्याशी होंगी। सूत्र बताते हैं कि उन्हें आरएसएस की सलाह पर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि यह नाम पहले से चल रहा था पर परिवार में सहमति नहीं बन रही है। 

आरएसएस और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत के बाद में सहमति बन गयी। दूसरी तरफ डॉ आरती लालचंदानी प्रदेश अध्यक्ष को बायो-डाटा देने के बाद आरएसएस के कानपुर प्रांत कार्यालय केशव भवन पहुंची जहां पर प्रांत प्रचारक से मिली और उनकी सलाह के बाद मंगलवार को लखनऊ में डेरा डाल दिया।

यह भी पढ़ें:-कानपुर निकाय चुनाव: जेल से इरफान तय करेंगे 13 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम, बेगम ने संभाली जिम्मेवारी

संबंधित समाचार