बरेली जेल से माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस प्रयागराज रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली से रवाना हो गई है। अशरफ की अपने भाई अतीक के साथ प्रयागराज कोर्ट में उमेशपाल कांड में सुनवाई होना है। हालांकि पहले भी एक बार प्रयागराज पुलिस अशरफ को कोर्ट में पेश कराने को लेकर जिला जेल आ चुकी है लेकिन किसी कारणवश ऐसा संभव नहीं हो सका था। सुबह से मीडियाकर्मी जिला जेल पर डेरा जमाए हुए थे। इस उम्मीद के साथ अशरफ को प्रयागराज पुलिस लेकर जाएगी।

अतीक पहुंच रहा है साबरमती से प्रयागराज
प्रयागराज पुलिस उमेश पाल कांड में शामिल अतीक को अहमदाबाद के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों एक ही समय में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। वहीं प्रयागराज पुलिस दोनों भाई के संबंध में कस्टडी रिमांड  के लिए कोर्ट में अर्जी देगी ताकि सच सामने आ सके।

अशरफ पर है उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का शक
उमेश पाल की हत्या की साजिश जिला जेल में 11 फरवरी को बनाई गई थी। इस बात की आशंका सुरक्षा एजेंसियां कर चुकी हैं। माना यह भी जा रहा है कि बरेली जिला से अतीक और अशरफ से साजिश रचकर उमेश पाल की हत्या कराई थी।

अशरफ उमेश पाल के अपहरण के मामले में हो चुका है बरी
उमेश पाल के अपहरण मामले में कोर्ट अशरफ को दोष मुक्त कर चुकी है। अशरफ ने खुद कहा था कि वह विधायक रहा है तमाम लोग और उसके रिश्तेदार मिलने उससे आते हैं। उसकी मिलाई भी एलआईयू के सामने होती है ऐसे में वह कैसे किसी साजिश में शामिल हो सकता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: स्मार्ट चोर ने उड़ाई सैंट्रो कार, चोरी की घटना CCTV में कैद

 

संबंधित समाचार