बरेली: स्मार्ट चोर ने उड़ाई सैंट्रो कार, चोरी की घटना CCTV में कैद
बरेली, अमृत विचार। बीसलपुर चौराहे के पास खड़ी सैंट्रो कार को जीन्स शर्ट पहने स्मार्ट चोर ने कुछ सेकेंड में ही लॉक खोल कर चुरा लिया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिस शिक्षक की है कार थी उसने थाना बांदरी में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना सीबीगंज क्षेत्र के वेस्टर्न कॉलोनी निवासी दुर्गेश कुमार झा शिक्षक हैं उनकी तैनाती इस समय बदायूं जिले में है। थाना बारादरी क्षेत्र के बीसलपुर रोड पर उनके दोस्त सैयद मोहम्मद उवैस अली रहते हैं। उन्होंने बताया उनके दोस्त की मां को कैंसर है जिस कारण उन्हें आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने अपने दोस्त को अपनी सेंट्रो कार जरूरत पड़ने पर दे दी। मंगलवार को उनकी कार दोस्त के दरवाजे के पास खड़ी थी। इस दौरान नीले रंग की शर्ट और नीले कलर की जींस पहनकर गले में गमछा डाला हुआ एक युवक आया और कुछ ही सेकंड में कार को चोरी कर ले गया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दुर्गेश ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाना बारादरी में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोर की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: एक तरफा प्यार में प्रेमिका के घर तमंचा लेकर पहुंचा युवक, परिजनों को धमकाया
