बरेली: एक तरफा प्यार में प्रेमिका के घर तमंचा लेकर पहुंचा युवक, परिजनों को धमकाया
बरेली, अमृत विचार। एक युवक के सिर पर प्यार का भूत इस कदर सवार हो गया कि युवक तमंचा लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। जहां पर उसने युवती के परिजनों को धमकाया। मामले की तहरीर दी गई है। तमंचों से खिलबाड़ करने का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बता दें ये मामला थाना सिरौली की पुलिस चौकी नबाबपुरा के एक गांव का बताया जा रहा है। युवक गांव की ही एक युवती से एक तरफा प्यार कर रहा है। युवती के परिजनों ने बदनामी के डर से कहीं कोई शिकायत नहीं की थी। तीन दिन पहले युवक ने सारी हदें पार कर दीं। वह दिन दहाड़े तमंचा लेकर युवती के घर में घुस गया यह देखकर युवती के होश उड़ गए लेकिन किसी के देख लेने के डर से वह तुरंत निकलकर फरार हो गया। युवती के परिजनों ने नबाबपुरा चौकी पुलिस को तुरंत मामले से अवगत कराते हुए तहरीर दी। युवक युवती के परिजनों को धमका रहा है।
यही नहीं युवक की हरकतें बढ़ती जा रही है। गांव के ही सरकारी स्कूल के एक कमरे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वही युवक दोनों हाथों में तमंचे लहराते हुए गाने पर डांस कर रहा है वहीं दूसरे वीडियो में वह कारतूस डालकर तमंचे को एक दूसरे लड़के के कान पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहा है। यह दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फिलहाल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: दिल्ली पुलिस ने बिशारतगंज और अलीगंज से दो तस्करों को उठाया, एक नेता के घर पर भी दबिश, छतों से कूदकर भागे लोग
