बरेली: दिल्ली पुलिस ने बिशारतगंज और अलीगंज से दो तस्करों को उठाया, एक नेता के घर पर भी दबिश, छतों से कूदकर भागे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

4 घंटे तक रही दिल्ली पुलिस, लोकल पुलिस को खबर नहीं

बरेली,अमृत विचार : स्मैक तस्करों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने अलीगंज और बिशारतगंज क्षेत्र दबिश दी। दिल्ली पुलिस यहां 4 घंटे रही लेकिन स्थानीय पुलिस को भनक नहीं लगी। पुलिस ने दो तस्करों को उठाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद अलीगंज में दबिश देकर एक अन्य तस्कर को उठा लिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: विदेश भेजने के नाम पर शाहजहांपुर के युवक से ठगी, कंपनी लोगों को विदेश भेजने का करती है काम

उससे पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस उसे बिशारतगंज के गांव सिसौना में लेकर पहुंची और एक सपा नेता और उसके भाइयों के घर दबिश दी। नेता के घर के लोग छतों से कूदकर भागने लगे। मगर पुलिस ने घेराबंदी करके एक व्यक्ति को पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस ने दोनों ही थानों में अपने आने की सूचना नहीं दर्ज कराई थी।

दिल्ली पुलिस को जिस व्यक्ति की तलाश थी, वह बड़ा स्मैक तस्कर है। स्मैक की कमाई से उसने राजनीतिक पृष्ठभूमि बना ली है और करीब दो सौ बीघा जमीन भी खरीद ली है। बिशारतगंज इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस के आने की जानकारी मिली थी लेकिन उन्होंने थाने में आमद नहीं कराई।

ये भी पढ़ें - बरेली: तीन तलाक देकर महिला को दुधमुंही बच्ची के साथ घर से निकाला

संबंधित समाचार