इक्वाडोर में मछली पकड़ने के बंदरगाह पर सशस्त्र समूह का हमला, नौ की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

क्विटो। इक्वाडोर के पश्चिमोत्तर प्रांत एस्मेराल्डास में कोलंबिया की सीमा से लगे मछली पकड़ने के एक छोटे बंदरगाह पर हुए सशस्त्र समूह के हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी हैं। स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय (एफजीई) ने मंगलवार को यहां बताया कि अधिकारियों को घघटनास्थल पर सात लाशें और पास के एक अस्पताल से दो शव बरामद हुए है। शव को फोरेंसिक केंद्र ले जाया गया है। 

उन्होंने कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों को तलाश के लिए जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिस्तौल और राइफलों से लैस हमलावरों का एक समूह सुबह बंदरगाह पर पहुंचा और घटनास्थल से भागने से पहले गोदाम में काम कर रहे व्यापारियों और कर्मचारियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। समाचार वेबसाइट प्रिमिसियास ने गृहमंत्री जुआन ज़पाटा के हवाले से बताया कि 30 हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया और इस घटना में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि हमले के पीछे किस संगठित अपराध समूह का हाथ है इसकी जांच की जा रही है। इस बीच, सेना ने ट्विटर कर कहा कि वह गोलीबारी में शामिल लोगों तलाश के लिए हवाई और जमीन पर स्तर पुलिस का समर्थन करेगी। उल्लेखनीय है कि एस्मेराल्डास प्रांत की सरकार ने अपराध और हिंसा के बढ़ते मामलों को देखते हुए मार्च में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी, जो अब भी लागू है। 

ये भी पढ़ें:- Pakistan : बलूचिस्तान में आतंकवादियों के हमले में चार पुलिस अधिकारियों की मौत

संबंधित समाचार