बरेली: बैंक में अचानक पहुंचे पुलिस अधिकारी, कहा- इतने लोग कैसे बैठे हैं
बरेली, अमृत विचार। रमजान और आगामी निकाय चुनाव को लेकर आज पुलिस अधिकारियों ने बैंक में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बैंक मैनेजर से पूछा बैंक में लोग फालतू क्यों बैठे हुए हैं। कई लोग बैंक में बैठकर मोबाइल चला रहे थे। इस दौरान बैंक मैनेजर से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। उसके बाद आईजी राकेश सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी सड़क पर निकल पड़े और पैदल मार्च कर शहर के हालात का जायजा लिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: रोजेदार ने किया रक्तदान, अल्लाह से की दुआ- मरीज को शिफा अता फरमाए
