बरेली: रोजेदार ने किया रक्तदान, अल्लाह से की दुआ- मरीज को शिफा अता फरमाए
बरेली, अमृत विचार। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। रोजेदार दिन भर रोजा रखकर अल्लाह की इबादत कर अमन चैन की दुआ कर रहे हैं। वहीं खलील हायर सेकेंडरी स्कूल के सहायक अध्यापक अतीक अहमद ने जिला अस्पताल में रमजान के पवित्र माह मे रोजे के बावजूद भी रक्तदान किया और अल्लाह से दुआ की मरीज को शिफा अता फरमाए।
बता दें अतीक अहमद पेशे से शिक्षक हैं और जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट करते रहते हैं। ब्लड देने के बाद उन्होंने खानकाह नियाजिया बरेली के सज्जादानशीन अलहाज मेहंदी मियां साहब से मुलाकात की और देश में अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ कराई और खानकाह में नमाज अदा की। इस मौके पर अनवर नियाजी, जीशान अहमद नगमी, फरीद, मोहम्मद अली सूफी, लईक नियाजी आदि लोग मौजूद थे।
ये भी पढे़ं- बरेली: स्मार्ट चोर ने उड़ाई सैंट्रो कार, चोरी की घटना CCTV में कैद
