हल्द्वानी: ओवरस्पीड में हुए सबसे अधिक चालान 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

वर्ष 2021- 22 में 8571 और 2022-23 में हुए कुल 19603 चालान

मोबाइल फोन के प्रयोग में हुए सबसे कम चालान  

हल्द्वानी, अमृत विचार। नियमों का पालन न करने पर पिछले वर्ष 8571 वाहनों के लाइसेंस सस्पेंड तथा निरस्तीकरण के लिए संस्तुति की गई। 2022 -23 वित्तीय वर्ष में यह संख्या बढ़कर 19603 यानी दोगुनी से अधिक हो गई।

पिछले साल जनवरी से मार्च तक ओवरस्पीड वाहन चलाने में 109 चालान की संस्तुति की गई  जो कि सबसे अधिक है और सबसे कम मोबाइल फोन के प्रयोग में 10 वाहनों के चालानों की संस्तुति हुई है। वहीं इस साल जनवरी से मार्च तक ओवरस्पीड वाहन चलाने में 672 और मोबाइल फोन के प्रयोग में 44 वाहनों के चालानों की संस्तुति हुई है।

इसी तरह पिछले साल ओवरलोडिंग में 87 और इस साल मार्च तक 136 वाहनों के चालानों की संस्तुति की गई है। बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर पिछले साल जनवरी से मार्च तक 66 और इस साल मार्च तक 418 वाहनों के चालानों की संस्तुति की गई। बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने पर पिछले साल 41 और इस साल मार्च तक 140 चालानों की संस्तुति हुई।

भारवाहन में ओवरलोडिंग में पिछले साल 87 और इस साल 136 चालानों की संस्तुति की गई है। भारवाहन में यात्री ले जाने में पिछले साल जनवरी से मार्च तक 52 और इस साल मार्च तक 56 चालानों की संस्तुति हुई है। वहीं पिछले साल जनवरी से  मार्च और इस साल मार्च तक ड्रंक एंड ड्राइव और रेड लाइट जंपिंग में एक भी चालान नहीं हुआ है।