नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे चार जज
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट से भेजे नामों को दी मंजूरी
राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित, सुभाष उपाध्याय, रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा के नाम पर सहमति
नैनीताल, अमृत विचार। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के लिए चार न्यायाधीशों के नामों पर मंजूरी देने के साथ ही अपनी संस्तुति कर दी है। जिन नामों को स्वीकृति दी गई है, उनमें तीन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एक रजिस्ट्रार जनरल हैं।
केंद्र सरकार की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से पैरवी कर रहे पंकज पुरोहित व पूर्व स्थायी अधिवक्ता सुभाष उपाध्याय के साथ ही रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाये जाने की संस्तुति के उच्च न्यायालय की ओर से भेजे गए प्रार्थना पत्र पर शीर्ष कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने अपनी मुहर लगा दी है। अब राष्ट्रपति इनके आवेदन पर हस्ताक्षर करके इन्हें नियुक्ति पत्र प्रेषित करेंगे।
इन अधिवक्ताओं व रजिस्ट्रार जनरल को हाईकोर्ट का जज बनाये जाने की संस्तुति उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने सितंबर 2022 में की थी। हाईकोर्ट के कॉलिजियम की संस्तुति संबंधी यह फाइल 1 अप्रैल 2023 को सुप्रीम कोर्ट पहुंची, जिस पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भी अपनी मुहर लगा दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड हाईकोर्ट को चार न्यायाधीश मिल जाएंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में लंबे समय से जजों के पद रिक्त चल रहे हैं। वर्तमान में उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित 11 पद स्वीकृत हैं। पहले ये 6 पद थे, लेकिन मुकदमों की संख्या को देखकर केंद्र सरकार ने पदों की संख्या में इजाफा किया।
हालांकि यह बात अलग है कि अभी तक उच्च न्यायालय के 11 पदों में कभी पूर्ण भर्ती नहीं हुई है। केसों की संख्या ज्यादा होने और न्यायाधीशों की संख्या कम होने की वजह से वादकारियों को न्याय पाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
