लखनऊ : आरडीएसओ के वैगन निदेशालय को मिला चल दक्षता शील्ड

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

डीजी ने 74 अधिकारियों,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

आरडीएसओ में विशिष्ट पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

लखनऊ, अमृत विचार। अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन आरडीएसओ में गुरुवार को वर्ष 2022-2023 के लिए विशिष्ट पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भुटानी ने आरडीएसओ की ओर से अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी देने के साथ उत्कृष्ट और सराहनीय सेवायें प्रदान करने के लिए 74 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आरडीएसओ में बहुत सी प्रयोगशालाएं हैं जो विभिन्न रेलों से संबंधित उपस्करों और सामग्री के अनुसंधान व विकास, परीक्षण,डिजाइन मूल्यांकन के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। इस अवसर पर महानिदेशक ने चल दक्षता शील्ड के क्रम में सर्वोत्तम अनुरक्षित कार्यालय के लिए वैगन निदेशालय को, सर्वोत्तम अनुरक्षित प्रयोगशाला के लिए भू-तकनीकी इंजीनियरिंग प्रयोगशाला को प्रथम और संकेत प्रयोगशाला को द्वितीय स्थान के लिए शील्ड प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2022 के दौरान आरडीएसओ कार्यालयों, प्रयोगशालाओं, कार्यालय भण्डार, विद्यालयों,सेक्टर के लिए स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी। इसी क्रम में महानिदेशक ने सर्वोत्तम स्वच्छ कार्यालय के लिए महानिदेशक सचिवालय, संकेत एवं ट्रैक मशीन और मोनिटरिंग को संयुक्त रूप से तथा सर्वोत्तम स्वच्छ प्रयोगशाला के लिए इनडोर सिग्नल उपकरण प्रयोगशाला को, सर्वोत्तम स्वच्छ सेक्टर के लिए सेक्टर –A एवं सर्वोत्तम स्वच्छ विद्यालय के लिए अरुणोदय विद्यालय को शील्ड प्रदान की गई। महानिदेशक संजीव भुटानी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपना कार्य और अधिक समर्पण, परिश्रम और ईमानदारी से करने का आह्वान किया । अभी तक उनके द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर आरडीएसओ ललित कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

इस समारोह में आरडीएसओ रेल महिला कल्याण एसोशिएशन की अध्यक्षा निशा भुटानी, ज्योति प्रकाश पांडेय महानिदेशक विशेष (वेंडर विकास), रमेश कुमार झा महानिदेशक विशेष (इंजी.)  समेत आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारीऔर कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : बिल्डरों ने 15 तक प्रगति रिपोर्ट अपलोड न की तो लगेगा जुर्माना

संबंधित समाचार