बरेली: केंद्रीय राज्यमंत्री को नरमू ने सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में गुरुवार को मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक और नरमू के अन्य पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने एनपीएस को समाप्त करने, रेलवे को निजी हाथों में न देने, स्थाई कार्य के बदले अस्थाई कर्मचारी को न लगाने इत्यादि से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें - बरेली: अब प्रवेश के लिए बच्चों को राशनकार्ड भी दिखाना होगा

मंत्री ने आश्वस्त किया कि आपकी इन प्रमुख मांगों को मैं जरूर उच्च स्तर पर रखने का काम करुंगा। ज्ञापन सौंपते समय मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) राजीव अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, जितेंद्र कुमार, राजेश वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को मिला फिर मौका, पिछले सत्र के छात्रों को राहत

संबंधित समाचार