बरेली: पांच ग्राम पंचायतों को मिला मुख्यमंत्री पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शासन ने 2021-22 के पंचायत सशक्तीकरण के आधार पर किया चयन

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के तहत जिले की पांच ग्राम पंचायतों को वर्ष 2021-22 में पंचायत सशक्तीकरण पर बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर अतिरिक्त विकास कार्यों के लिए 2 लाख से 11 लाख रुपये तक दिए गए हैं। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत 2021-22 में आवेदन मांगे गए थे।

ये भी पढ़ें - बरेली: आयोग की बुकलेट का सही से अध्ययन करें आरओ

पंचायतों को पोर्टल पर नौ क्षेत्रों के 50 प्रश्न हल करने थे। इसके लिए जिले में करीब एक हजार ग्राम पंचायतों ने आवेदन किए जिनका जिला स्तरीय कमेटी ने सत्यापन किया। इसमें सर्वाधिक अंक पाने वाली पांच ग्राम पंचायतों दमखोदा ब्लॉक की जोखमपुर, पुरैना, भुता ब्लॉक की सुनौरा मुराररपुर भगवंतापुर और मझगवां की किशन सिंघपुर का चयन किया गया था।

इन सभी के ग्राम पंचायत निधि खाते में श्रेणी के आधार पर पुरस्कार का पैसा भेजा गया है। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों से गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्रिक गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्म निर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन एवं महिला हितैषी गांव के विवरण लिए गए थे।

ये भी पढ़ें - बरेली: केंद्रीय राज्यमंत्री को नरमू ने सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार