बाराबंकी: जयंती पर शिद्दत के साथ याद किए गए बाबासाहेब, निकाली गई शोभायात्रा, आयोजित की गई गोष्ठियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी/अमृत विचार। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा और जुलूस निकाले गए। गोष्ठियों सभाओं का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों पर स्थापित बाबासाहेब की मूर्तियों पर माल्यार्पण किए गए। विभिन्न कार्यक्रमों में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व संविधान निर्माण में योगदान पर चर्चा की। बाबासाहेब को याद करने वालों में सभी राजनीतिक दलों के लोग शामिल थे।

समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह ने अपने लक्ष्मण पुरी आवास से अपने सैकड़ों कार्यकर्ता साथियों के साथ बाबा साहब अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा गगन भेदी नारे लगाते हुए नाका सतरिख चौराहे पर अंबेडकर पार्क पहुंचकर   भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रबल आवश्यकता है।

डा. भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल सेवा संमिति व पार्क-स्मारक अनुरक्षण समिति द्वारा सर्वप्रथम डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर बुद्ध वन्दना व त्रिशण पंचशील का पाठ कर राष्ट्र मंगल की कामना की गई। समिति द्वारा अम्बेडकर पार्क को फूलों और प्रकाश से सजाया गया तथा बाबा साहब के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाकर उनके जीवनोपदेश प्रसारित किये गये।  

मुकेश गौतम एवं उनके सहयोगियों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया जो भण्डारे में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने भोजन वितरण कर भण्डारे का शुभारम्भ किया। इस पार्क में स्थापित प्रतिमा पर  सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, तनुज पुनिया, राकेश वर्मा , बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, महासचिव राम औतार उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर, राजेन्द्र कनौजिया सहित भाजपा, सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं ने डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

यह भी पढ़ें:-Asad Encounter: असद और गुलाम के शव पहुंचने से पहले प्रयागराज में बढ़ी सुरक्षा चौकसी

संबंधित समाचार