नगरीय निकाय चुनाव : सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा नामांकन 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

आरओ-एआरओ की अंतिम ट्रेनिंग आज, कल डीएम जारी करेंगे अधिसूचना

अयोध्या, अमृत विचार। नगरीय निकाय चुनाव कराने को जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और धीरे-धीरे अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। आरओ-एआरओ और सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। शनिवार को आरओ-एआरओ को अंतिम ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान नामांकन फार्म व अन्य स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी। रविवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार एक प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। 

अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि नामांकन व मतगणना की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। नामांकन स्थलों पर टेंट व सीसीटीवी कैमरे रविवार शाम तक हर हाल में लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम और बीडीओ को अपने-अपने मतदान केंद्रों का री-सर्वे कराने को कहा गया है, ताकि मतदाताओं की सुविधाओं को पूरा किया जा सके। अगर केंद्रों पर कोई भी समस्या होगी तो उन्हें एक हफ्ते में दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। इस दौरान वह उन तमाम बिंदुओं पर अपना निर्देश देंगे, जिन पर अभी कार्य बाकी है। 

रूट चार्ट के आधार पर होगा वाहनों का अधिग्रहण

अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि मतदेय स्थल व पोलिंग पार्टियों को देखते हुए रूट चार्ज बनवाया गया है। चार्ट देखकर ही आरटीओ को वाहनों के अधिग्रहण के निर्देश दिए जाएंगे। देखा जाता है कि कुछ मतदेय स्थलों पर बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकती है। इसलिए रूट चार्ट देखने के बाद पता चलेगा कि कितनी बड़ी और छोटी गाड़ियों की आवश्यकता है। उसी हिसाब से आरटीओ को वाहनों के अधिग्रहण के लिए कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : जिला अस्पताल में होगा निशुल्क सीटी स्कैन, चिकित्सकों के लिखने के बाद ही हो सकेगी जांच

संबंधित समाचार