अल्मोड़ा: निर्माण मार्ग पर दरकी पहाड़ी, कई गांवों का संपर्क टूटा  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकास खंड भैंसियाछाना में निर्माणाधीन जमराड़ी बैंड से बिलवाल गांव को निर्माणाधीन तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर शुक्रवार को एक पहाड़ी भरभराकर गिर गई। संयोग से उस समय इस मार्ग से कोई नहीं गुजर रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पहाड़ी के गिरने के बाद निर्माणाधीन मार्ग पर मलबा एकत्र हो गया है और क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया। 

विकासखंड भैंसियाछाना आधे दर्जन से अधिक गांवों को सड़क की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जमराड़ी बैंड से बिलवालगांव तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग के बनने से बिलवालगांव समेत कटौचिया, भनलगांव, बबुरिया नायल समेत अनेक गांवों के लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन सड़क मार्ग में अनियमितता बरतने के कारण अब इस मार्ग का निर्माण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

इस मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता ना होने के कारण यह मार्ग जोखिम भरा साबित हो रहा है। शुक्रवार की सुबह तक एक बड़ा हादसा टल गया। जब इस मार्ग पर एक पहाड़ी भरभराकर गिर गई। संयोग से उस समय इस मार्ग से कोई गुजर नहीं रहा था।

पहाड़ी दरकने के कारण अब इस निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर बड़े बड़े बोल्डर और मलबा एकत्र हो गया है। जिस कारण क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान छोटे संपर्क मार्गों को विभाग द्वारा नष्ट कर दिया गया। अब यही निर्माणाधीन मार्ग आवाजाही का मुख्य साधन है, लेकिन इसके बंद होने के अब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने विभाग से मार्ग को शीघ्र खोलने की मांग की है। 

 

संबंधित समाचार