फतेहपुर : अतीक और अशरफ को पुरामुक्ति थाने से वापस ले गयी प्रयागराज पुलिस
फतेहपुर, अमृत विचार। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज पुलिस द्वारा फतेहपुर में असलहो की बरामदगी को लेकर जैसे ही निकली वैसे ही जिले की पुलिस अलर्ट हो गई कौशांबी बॉर्डर से लेकर जिला मुख्यालय तक हाईवे किनारे भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
काटोघन टोल प्लाजा में भी पुलिस को चौकन्ना कर दिया गया। फतेहपुर में माफिया को पुलिस लेकर कहां आ रही थी इसकी जानकारी कुछ अधिकारियों को भी नहीं थी, बाद में रात करीब 9:30 बजे इस बात की जानकारी मिली की पुलिस प्रशासन अतीक अहमद को लेकर कौशांबी के ही पूरा मुक्ति थाने में काफी देर तक रुकी रही। पुलिस पूरामुफ्ती कोतवाली इलाके के सैयद सरावा लेकर पहुंची थी। अतीक और अशरफ को पुलिस ने एक घर के बारे में पहचान कराई है।
पहचान कराने के बाद एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस लेकर फिर प्रयागराज रवाना हो गयी। अतीक और अशरफ के निशानदेही पर कोई भी असलहा बरामद होने की पुष्टि नहीं हुई है। बाद में अतीक व अशरफ का मेडिकल कराने शाहगंज थाना क्षेत्र के काल्विन अस्पताल प्रयागराज पुलिस ले गयी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : दुराचार व पॉक्सो एक्ट के केसों में पीड़िता के मुकरने पर वापस करना होगा मुआवजा
