कोरोना वायरस : प्रदेश में मिले 758 नए संक्रमित , 271 मरीजों ने दिए कोरोना को मात
लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना ने लगभग पूरे राज्य को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। शुक्रवार तक केवल सात जिले संक्रमण से अछूते हैं। संक्रमण में नए वैरियंट एक्सबीबी 1.1.6 की पुष्टि हुई है। जोकि सबसे तेज संक्रमण राजधानी लखनऊ में फैल रहा हैं। राज्य में 758 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 2579 पहुंच गया है। वहीं फर्रूखाबाद में एक मरीज की मौत हो गई, इस साल कोरोना से चौथी मौत है। नोएडा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रोटोकॉल जारी करते हुए प्रतिबन्ध बढ़ा दिए हैं।
बीते 24 घंटों में लखनऊ में 202 नए मरीजों के साथ मरीजों का आंकड़ा 573 पहुंच गया है। जबकि दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर(नोएडा) में 130 मरीजों के साथ संख्या 464, गाजियाबाद में 72 नए और मरीजों की संख्या 347 पहुंच गई है। मेरठ में संक्रमण ने छलांग लगाई है और 58 नए मरीज मिले, इसके अलावा बुलंदशहर में 18, रायबरेली में 13, जालौन में 12 और बरेली में 10 नए मरीज मिले हैं। इसी तरह अन्य जिलों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि 271 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.लिली सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में एक्सबीबी 1.1.6 वैरियंट मिल रहा है, नया है मगर घातक नहीं है। मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं, अधिकांश लोग मामूली लक्षणों के साथ ही ठीक हो रहें हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें : फतेहपुर : अतीक और अशरफ को पुरामुक्ति थाने से वापस ले गयी प्रयागराज पुलिस
