BJP ने जारी की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, सम्भल से उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने घोषित किए

मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में बिलारी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पर ज्योति सिंह और ठाकुरद्वारा से पवन को भाजपा ने टिकट दिया गया है। 

जबकि  रामपुर के टांडा से मेहनाज जहां, मिलक से दीक्षा गंगवार और बिलासपुर से चित्रक मित्तल और रामपुर से मुसरेत मुजीब को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रत्याशी घोषित किए है। 

1

इसके अलावा संभल के बहजोई से राजेश शंकर राजू, सम्भल से पारूल शर्मा, चंदौसी से प्रियंका शर्मा उम्मीद हैं।  जबकि अमरोहा जिले के अमरोहा से शशि जैन, गजरौला से कमलेश आर्य, हसनपुर से राजपाल सैनी, धनौरा से राजेश सैनी, बछरायूं से शुभम शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

वहीं बिजनौर नगर पालिका में स्योहारा निकाय से विनीत देवरा, चांदपुर से विकास गुप्ता, नूरपूर से एमपी सिंह, किरतपुर से देवेंद्र सिंह नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल, नहटौर से महावीर सैनी, शेरकोट से संसार सिंह, धामपुर से लीना सिंह, नगीना से प्रहलाद कुमार कुशवाह, अफजलगढ़ से खतीजा का एलान किया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : सपा ने रईसुद्दीन को दिया महापौर का टिकट, कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर शमीमा पर जताया भरोसा

 

संबंधित समाचार