शाहजहांपुर: एक और किशोर की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप
शाहजहांपुर, अमृत विचार। तिलहर के सुनौरा अजमतपुर के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के नदी में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। रविवार सुबह एक किशोर की और मौत होने से मृतक संख्या 14 हो गई है। गांव में मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
हादसे में गांव निवासी वीरेश कुमार के 15 वर्षीय पुत्र सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में रखा गया था। रविवार की तड़के सत्यम ने दम तोड़ दिया। किशोर की मौत की खबर आई तो तीमारदारों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। हालांकि इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा है कि सभी के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। डॉक्टर हर घंटे मरीजों को देख रहे हैं। वह खुद भी अन्य उच्च अधिकारियों सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें : राहुल ने कोलार में ओबीसी का अपमान करने को लेकर की भाजपा की निंदा
