VIDEO : सूडान में तख्तापलट जैसे हालात! सेना और आरएसएफ के बीच संघर्ष में अब तक 83 लोगों की मौत...1100 से अधिक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संरा ने की सूडान में डब्ल्यूएफपी के तीन कर्मचारियों की हत्या की निंदा 

खार्तूम। सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच संघर्ष में मरने वालों की संख्या 80 से अधिक हो गई है, जबकि 1,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ ने रविवार को बताया कि गत 13 अप्रैल से खार्तूम प्रांत, दक्षिण कोर्डोफन, उत्तरी दारफुर, उत्तरी राज्य और अन्य क्षेत्रों में संघर्ष में 83 से अधिक लोग मारे गए हैं और 1126 अन्य घायल हुए हैं। 

सेना और आरएसएफ के बीच लड़ाई अब खार्तूम शहर में केंद्रित है और वहां के कई अस्पताल में रक्ताधान उपकरण और चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं में की कमी की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। गौरतलब है कि सेना और आरएसएफ के बीच शनिवार को संघर्ष हुआ, जिसका केंद्र खार्तूम शहर है। सरकारी बलों ने आरएसएफ पर विद्रोह का आरोप लगाया और उनके ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिये। आरएसएफ ने खार्तूम में राष्ट्रपति भवन और मेरोवे में हवाई अड्डों पर नियंत्रण का दावा किया। 

राष्ट्रीय सेना ने राष्ट्रपति भवन पर आरएसएफ के नियंत्रण के दावों को सिरे से नकार दिया है। उल्लेखनीय हे कि शनिवार देर रात सूडानी सशस्त्र बल के कमांडर-इन-चीफ अब्देल फत्ताह अल बुरहान ने आरएसएफ को भंग करने का फरमान जारी किया था। आरएसएफ ने चार घंटे के लिए मानवीय गलियारे खोलने पर सहमति जताते हुए एक बयान जारी किया। सूडान में दोनों सशस्त्र बलों के बीच संघर्ष रविवार को भी जारी रहा। सूडानी सशस्त्र बलों ने कल शाम चार बजे से तीन घंटे के लिए मानवीय गलियारे खोलने के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को सहमति दी। 

संरा ने की सूडान में डब्ल्यूएफपी के तीन कर्मचारियों की हत्या की निंदा 
संयुक्त राष्ट्र (संरा) ने सूडान में युद्धरत बलों के बीच झडपों में विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के तीन कर्मचारियों की हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि तीनों कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र एकीकृत सहायता मिशन (यूएनआईटीएएमएस) के प्रमुख वोल्कर पर्थेस ने रविवार को कहा कि एक दिन पहले उत्तरी दारफुर में संघर्ष में डब्ल्यूएफपी के तीन कर्मचारी मारे गए थे। अल-अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक सूडान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत पर्थेस ने बयान में कहा, संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवीय सुविधाओं के निर्माण की रिपोर्ट के अलावा, संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवीय सहायता एजेंसियों को दारफुर में कई जगहों पर संस्थानों के केंद्रों को लूटने की रिपोर्ट सामने आने से भी मैं बहुत चिंतित हूं। डब्ल्यूएफपी ने अपने तीन कर्मचारियों के मारे जाने के बाद सूडान में सभी कार्यों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। 

ये भी पढ़ें :  चीन के अभ्यास के बाद अमेरिकी युद्धपोत ताइवान जलडमरूमध्य से होकर गुजरा 

संबंधित समाचार