निकाय चुनाव: पीलीभीत में कड़ी निगरानी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। नगर पालिका पीलीभीत समेत 10 निकायों के लिए नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। इसके लिए ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, एसआरएम इंटर कालेज, विकास खंड कार्यालय अमरिया, तहसीलदार कार्यालय कक्ष कलीनगर एवं विकास खंड कार्यालय पूरनपुर समेत सभी नामांकन स्थल पर कड़े प्रबंध किए गए हैं।

नामांकन कक्षों में बैरिकेडिंग के साथ ही सभी प्रत्याशियों को सुरक्षा के घेरे में पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति मिलेगी। वहीं एडीएम राम सिंह गौतम और डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने नामांकन स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं के जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने भी सुरक्षा परखी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 'जो हमारे चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते, पांच-पांच गाड़ियों के काफिले में चल रहे...' आखिर किस पर निशाना साध गए सांसद वरुण गांधी

संबंधित समाचार