हल्द्वानीः उच्च शिक्षा विभाग में मुख्य प्रशासनिक व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ समायोजन, जानें- अन्य जिलों का हाल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत पांच मुख्य प्रशासनिक और 14 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का समायोजन किया गया है। ये सभी कर्मचारी बागेश्वर और पिथौरागढ़ परिसर में तैनात थे। 

संयुक्त निदेशक डॉ. एएस उनियाल की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ व बागेश्वर के विश्वविद्यालय बनने से उन महाविद्यालयों में सृजित मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के अधिकारियों को समायोजित किया गया है। 

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रौतला को हल्दूचौड़ से एमबीपीजी कॉलेज और प्रकाश चंद्र जोशी को निदेशालय से राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में समायोजित किया गया है। इसके अलावा पैठाणी, गैरसैंण, लक्सर, देहरादून आदि जगहों पर समायोजन किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- CharDham Yatra 2023: पैदल यात्रा करने वाले साधु-संतों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें- और कौन करा सकता है पंजीकरण