CharDham Yatra 2023: पैदल यात्रा करने वाले साधु-संतों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें- और कौन करा सकता है पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। चारधाम यात्रा में पैदल जाने वाले साधु संतों के लिए खुशखबरी है। हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा शुरू हो गई है। बिना पंजीकरण के आने वाले तीर्थयात्री भी ऑफलाइन काउंटर पर पंजीकरण करा सकेंगे।

चारधाम यात्रा की शुरूआत 22 अप्रैल से हो रही है। आपको बता दें कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए साधु संत पैदल यात्रा करते हैं। जिससे यात्रा करने में साधु- संतो को धामों में कई दिन लग जाते हैं। पर्यटन विभाग ने पैदल यात्रा करने वाले साधुओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा में इस बार सभी के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। चारधाम यात्रा के लिए अब तक लगभग 15 लाख यात्री पंजीकरण हो चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- Dehradun Murder: खुद को तंग करने का आरोप लगाकर कर्मचारी ने कर दी अपने ही साथी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

 

संबंधित समाचार