Dehradun Murder: खुद को तंग करने का आरोप लगाकर कर्मचारी ने कर दी अपने ही साथी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून, अमृत विचार। राजधानी के पटेल नगर थाना क्षेत्र में कारगी स्थित दूध की डेरी पर काम करने वाले कर्मचारी ने साथी की हत्या कर दी। बाद में मामले को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने चंद घंटों में मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, रविवार को थाना पटेलनगर पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना बिहारी गढ़ के बादशाहपुर निवासी वादी फैजान पुत्र अफजाल ने प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि उसका पिता अफजाल दूध की डेरी पर काम करता था।
सुबह डेरी मालिक राशिद ने उसे कॉल कर बताया कि तुम्हारे पिता का एक्सीडेन्ट हो गया है। जल्दी से आ जाओ। जब मैंने मौके पर आकर देखा तो पता चला कि मेरे पिता की हत्या कर दी गई है। कोतवाली पटेलनगर के प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी की टीम ने इस मामले में सुरेश कुमार (53) पुत्र स्व. सीताराम निवासी ग्राम नन्हेड़ा थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
डेरी के मालिक राशिद ने बताया कि सुरेश व अफजाल दोनों डेरी में काम करते थे तथा शराब पीने के बाद आपस में झगडते रहते थे। आरोपी सुरेश ने सख्ती से पूछताछ पर बताया कि अफजाल शराब पीकर मेरे साथ गालीगलौज व परेशान करता था, तंग आकर मैंने उसे मार डाला था।
यह भी पढ़ें- Roorkee News: खूनी संघर्ष में बदल गई बच्चों की मामूली कहासुनी, जमकर चले पत्थर, दस लोग घायल
