Roorkee News: खूनी संघर्ष में बदल गई बच्चों की मामूली कहासुनी, जमकर चले पत्थर, दस लोग घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुड़की, अमृत विचार। जौरासी गांव में बच्चों की मामूली सी कहासुनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं, घायलों में महिलायें भी शामिल हैं। सूचना पर पहुंचा पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये सिविल अस्पताल भर्ती करा दिया है।

मामला देर रात एक बजे का है, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव निवासी इरशाद और राशिद के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने के बाद दोनों पक्ष के परिजन भी मौके पर पहुंच गये जिसके बाद बच्चों के परिजनों में जमकर मारपीट हुई। 

इन पर भी हमला कर दिया गया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इसी दौरान किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

वहीं, पथराव में दोनों पक्षों के फराना, शहजाद, शमसुल हसन, उस्मान, इरफान, रईसा, सलमान, यूनुस, फरमान और इमरान घायल हो गए। 

कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Agniveer recruitment:  छात्रों की समस्या का निकला समाधान... अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने वाले छात्र अगले सेमेस्टर में होंगे प्रमोट

संबंधित समाचार