बरेली: हीमोफीलिया दिवस पर सम्मेलन का आयोजन, जिलाधिकारी रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जीवन रेखा हीमोफीलिया जन कल्याण समिति के तत्वावधान में विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां लोगों को हीमोफीलिया के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, संस्थापक महेश पंडित, डॉक्टर अल्का शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि हीमोफीलिया रक्तस्राव से संबंधित एक अनुवांशिक रोग है जिसमें खून के थक्के बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। चोट लगने के बाद हीमोफीलिया के रोगियों को अन्य रोगियों की तुलना में अधिक समय तक रक्त स्राव होता रहता है। उन्होंने कहा कि बेशक हीमोफीलिया एक गंभीर रोग है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है इसके आगे हथियार डाल दिए जाएं।

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में हुई प्रगति के कारण इस रोग को नियंत्रित करना संभव हो चुका है। यह रोग अब अभिशाप का पर्याय नहीं है आज हीमोफीलिया से पीड़ित रोगी लगभग सामान्य उम्र तक जीवन जी सकते हैं। हालांकि अभी तक इस रोग का संपूर्ण उपचार हमसे दूर है। लेकिन आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के प्रबंधन और इसके प्रभावी उपचार में काफी सहायक सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि वह समाज के जागरूक लोगों से अपील करते हैं कि वे लोग ऐसे पीड़ित लोगों के सहायतार्थ सहयोगी बनें।

ये भी पढे़ं- बरेली: महिला से दुष्कर्म की कोशिश, एसएसपी से शिकायत

 

संबंधित समाचार