बाजपुर: उपजिलाधिकारी कार्यालय आए गवाह और उसकी पत्नी पर बोल दिया हमला...
बाजपुर, अमृत विचार। सोमवार को निजी कार्य से उपजिलाधिकारी कार्यालय आए गवाह और उसकी पत्नी पर कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर हमला बोल दिया।
ग्राम रम्पुरा काजी निवासी गुरमीत सिंह पुत्र हाकत सिंह अपनी पत्नी कुलवंत कौर के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय में अपने निजी काम से आये थे। आरोप है कि इसी बीच बेरिया रोड पर एसडीएम कोर्ट के सामने पहले से ही रोड किनारे खड़े तीन व्यक्तियों व एक महिला ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध किया तो आरोपी हमलावर हो गए जिसमें कुलवंत कौर के काफी चोटें आई हैं। भीड़ जुटती देख हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। गुरमीत सिंह ने बताया कि वह धारा 376 के मामले में गवाह है और आरोपी उसे गवाही देने से रोक रहे हैं। उसकी घायल पत्नी का हल्द्वानी के में उपचार चल रहा। वहीं पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
