बस्ती: पुलिस उपाधीक्षक बने विद्या मंदिर रामबाग के पूर्व छात्र प्रवीण कुमार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। हर्रैया तहसील के मधवापुर गांव पोस्ट सुकरौली चौधरी निवासी राम जनक यादव के पुत्र प्रवीण कुमार यादव ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में 50वीं रैंक पाई है। उन्हें पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए चयनित किया गया है।

प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के विद्यालय में हुई। माध्यमिक शिक्षा कक्षा ग्यारह से बारह तक सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में हुई। स्नातक की परीक्षा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से, परास्नातक प्रयागराज विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया। 2022 में प्रवीण ने यूपी पीसीएस की परीक्षा दी थी। इसका परिणाम अभी आया है। इनका चयन पुलिस उपाधीक्षक पर हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल गाडिया, प्रबन्धक प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्त, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह और समस्त विद्यालय परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें - बस्ती: जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज