संभल: सौतेली मां ने पीट-पीटकर की थी मासूम की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बनियाठेर नई बस्ती की है घटना, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के बेहतरी फाटक रहोली रोड स्थित नई बस्ती में पांच वर्षीय मासूम की हत्या पैंट में शौच करने पर उसकी सौतेली मां ने ही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोमवार को थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने हत्याकांड का खुलासा किया। बेहतरी फाटक रहोली रोड नई बस्ती निवासी फरमान की पहली पत्नी के पांच वर्षीय बेटे रिजवान की शनिवार को हत्या कर दी गई। उस समय फरमान गेहूं फसल की कटाई करने गया था। दूसरी पत्नी रूबीना ने बुखार से बेटे की मौत होने की उसे मोबाइल पर सूचना दी थी। 

वह जब घर लौटा तो अन्य बच्चों ने पैंट में शौच करने पर रूबीना द्वारा पीट-पीटकर रिजवान की हत्या की बात बताई। मामला संदिग्ध होने पर उसने पत्नी व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हत्यारोपी रूबीना को मुखबिर की सूचना पर यात्री शेड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पूर्व कांग्रेसी ने जड़े राष्ट्रीय सचिव पर गंभीर आरोप, कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी

संबंधित समाचार