KL Rahul Birthday : 'आपको पाकर धन्य हैं...', Sunil Shetty ने दामाद केएल राहुल को किया बर्थडे विश
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल 18 अप्रैल को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर सुनील शेट्टी ने अपने दामाद को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं। शादी के बाद उनका ये पहला जन्मदिन है। वहीं सेलेब्स और फैंस भी राहुल को लगातार बर्थडे विश कर रहे हैं।
'आपको अपने जीवन में पाकर हम धन्य हैं...'
सुनील शेट्टी ने अथिया-केएल राहुल के शादी वाले दिन की अनसीन तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो रहुल के माथे पर टीका लगाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- 'आपको अपने जीवन में पाकर हम धन्य हैं, हैप्पी बर्थडे बाबा।' सुनील के इस पोस्ट पर केएल राहुल ने रिएक्ट करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/CrJcYAzBYr7/?hl=en
अहान ने भी राहुल के साथ शेयर की तस्वीर
सुनिल के अलावा उनके बेटे अहान शेट्टी ने भी अपने जीजा केएल राहुल को विश किया। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अहान ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे ब्रदर।’ बता दें कि शादी के बाद यह केएल राहुल का पहला बर्थडे है।

23 जनवरी को लिए थे सात फेरे
आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में सात फेरे लिए थे। यह एक प्राइवेट ट्रेडिशनल वेडिंग थी, जिसमें सेलेक्टेड मेहमानों को बुलाया गया था। बता दें, केएल राहुल जहां भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हैं, तो वहीं अथिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें : यश कुमार और तनुश्री स्टारर भोजपुरी फिल्म 'पवित्र रिश्ते' की शूटिंग पूरी, जानें कब होगी रिलीज?
