Haldwani News: शातिर महिलाओं का शातिराना अंदाज, व्यापारी को लगाया लाखों का चूना, जानें कैसे

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शातिर महिलाओं ने शहर के व्यापारी को चूना लगा दिया। एक संस्था में आरडी खाता खुला कर महिलाओं ने व्यापारी से हर रोज पैसे जमा कराए और जब मैच्योरिटी पूरी हुई तो वह पैसे वापस करने से मुकर गई। पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

पीड़ित एक मेडिकल स्टोर का मालिक है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि करीब छह माह पहले उनके पास दो महिलाएं पहुंची। उन्होंने खुद एक संस्था का सदस्य बताया और कहाकि उनकी संस्था आरडी खाते पर अच्छा ब्याज देती है। 6 माह में मैच्योरिटी पूरी होने पर उन्हें एक बड़ी रकम मिलेगी। इस पर मेडिकल स्टोर संचालक ने हर रोज 1 हजार रुपए जमा करने शुरू कर दिए। 

6 माह में मेडिकल स्टोर संचालक ने एक लाख 80 हजार रुपये जमा कर दिए। मैच्योरिटी का समय पूरा होने पर जब मेडिकल स्टोर संचालक ने महिलाओं से अपनी रकम मांगी तो वह आनी-कानी करने लगीं। उन्होंने संस्था के अधिकारियों से मिलाने को कहा, लेकिन महिलाओं ने मुलाकात नहीं कराई। जिसके बाद उन्होंने दोनों महिलाओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। 

यह भी पढ़ें- CharDham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज, ऊखीमठ पहुंचे रावल भीमाशंकर लिंग, 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

संबंधित समाचार