प्रयागराज : अतीक के वकील दयाशंकर का आरोप, कहा- बम मारकर की जा रही डराने की कोशिश
प्रयागराज, अमृत विचार। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गोबर गली में मंगलवार की दोपहर दो युवकों में हुए विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे पर बम चला दिया और भाग निकला। घटना के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं गली में रहने वाले अतीक अहमद के अधिवक्ता दयाशंकर मिश्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे डराने और मारने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज के गोबर गली में रहने वाले शिवांश यादव और हर्षित सोनकर के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की दोपहर हर्षित सोनकर शिवांश यादव के घर पहुंचा और उसकी मां से अभद्रता करते हुए धमकी देने लगा। उस दौरान वह वहां ने निकला और शिवांश को देखते ही बम चला दिया। जिसके बाद पूरी गली में धुंआ भर गया। उधर माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा ने आरोप लगाया है कि मैं अतीक अहमद का केस न लड़ सकूं इसलिए मुझे डराने के लिए ये सब किया जा रहा है। मेरी जान को खतरा है।
वही घटना की जानकारी पर पहुंचे कर्नलगंज इंस्पेक्टर राम मोहन राय का कहना है कि दो युवकों का आपसी विवाद था । जिसमे एक युवक ने बमबाजी की है। उसकी तलाश की जा रही हैं। अधिवक्ता के घर के बाहर बम नही चलाया गया है और न ही इनकी किसी से दुश्मनी है। बमबाजी करने वाले युवक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ : मानव तस्करी का मामला आया सामने, नाबालिग लड़की का अपहरण कर बेचने वाली दो महिलायें गिरफ्तार
