Haldwani News: पहले ऑनलाइन फॉर्म फिर OTP और खाते से उड़ गये दो लाख रुपये, आखिर कैसे

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का झांसा देकर साइबर ठग ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। जालसाज ने पहले ऑनलाइन फार्म भराया और ओटीपी जनरेट होते ही खाते से दो लाख रुपए साफ कर दिए। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

बरेली रोड स्थित नया गांव निवासी दीपा टम्टा ने पुलिस को बताया कि बीते रविवार को उनके पिता के पास एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को आंगनबाड़ी का कर्मचारी बताया। जालसाज ने उनकी भाभी की डिलिवरी होने की बात कहकर झांसे में लिया और कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत उनके खाते में रकम आनी है। 

आगे कहा कि इसके लिए उन्हें ऑनलाइन एक फार्म भरना होगा। पैसों के लालत में दीपा के पिता ने जालसाज के कहने पर फॉर्म भर दिया। जिसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया। जालसाज ने उन्हें ओटीपी बताने को कहा और जैसे ही उन्होंने ओटीपी जालसाज से साझा किया तो उनके खाते से कुछ ही पल में 2 लाख रुपए कट गए। 

पैसे कटने का मैसेज आते ही परिवार में खलबली मच गई। जिसके बाद मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। फिलहाल, साइबर सेल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: शातिर महिलाओं का शातिराना अंदाज, व्यापारी को लगाया लाखों का चूना, जानें कैसे

संबंधित समाचार