ईद-उल-फितर पर कैफे अकासा में नए व्यंजनों की पेशकश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में अपनी इनफ्लाइट मील सर्विस कैफे अकासा ने नये व्यंजनों की पेशकश की घोषणा की है। एयरलाइन ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह पेशकश 30 अप्रैल तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें - ED: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर पूरी सुनवाई, 26 अप्रैल को फैसला

अकासा एयर के ग्राहक पारंपरिक मीठे सेवइयां (सेंवई) और कारमेल-स्वाद वाले खजूर के साथ-साथ अकासा एयर रूट नेटवर्क में सभी उड़ानों पर पेय के विकल्प के साथ मटन कीमा पफ के साथ विशेष भोजन का आनंद ले सकेंगे।

ये पेशकश अकासा एयर की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर प्री-बुकिंग और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंटों (ओटीए) का चयन करने पर उपलब्ध है। इस पेशकश का उद्देश्य ग्राहकों को उत्सव का लुत्फ उठाना और अकासा एयर की सिग्नेचर सर्विस में अवसर की भावना जोड़ना है।

ये भी पढ़ें - देश में पांच साल में मक्का उत्पादन बढ़ाकर 4.4-4.5 करोड़ टन करने की जरूरत

संबंधित समाचार